यूनियनों ने नोवामुंडी माइंस प्रबंधन को निशाना बनाया

मजदूर दिवस पर मजदूरों को शोषण से राहत दिलाने का संकल्पफोटो2 नोवा 1 – शोषण से मुक्ति दिलाने का संकल्प लेते मजदूरी.प्रतिनिधि, नोवामुंडीमजदूर दिवस के मौके पर नोवामुंडी में असंगठित क्षेत्र के तीन मजदूर यूनियन की ओर से अलग-अलग स्थानों पर समारोह पूर्वक मजदूर दिवस मनाया गया. इसमें नेताओं के निशाने पर रहा टाटा स्टील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 7:04 PM

मजदूर दिवस पर मजदूरों को शोषण से राहत दिलाने का संकल्पफोटो2 नोवा 1 – शोषण से मुक्ति दिलाने का संकल्प लेते मजदूरी.प्रतिनिधि, नोवामुंडीमजदूर दिवस के मौके पर नोवामुंडी में असंगठित क्षेत्र के तीन मजदूर यूनियन की ओर से अलग-अलग स्थानों पर समारोह पूर्वक मजदूर दिवस मनाया गया. इसमें नेताओं के निशाने पर रहा टाटा स्टील का नोवामुंडी माइंस प्रबंधन. मजदूरों ने ठेकेदारों व प्रबंधन के शोषण से मजदूरों को मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया. सिंहभूम असंगठित कामगार यूनियन की कमान अध्यक्ष के रूप में यूनियन के पूर्व महासचिव जीटी रेड्डी, कोल्हान असंगठित मजदूर यूनियन की कमान अध्यक्ष माइकल तिरिया व झारखंड ठेका मजदूर संघ के अध्यक्ष इजहार राही के पास है. तीनों यूनियन के निशाने पर टाटा स्टील रही.कोल्हान यूनियन बॉटम वीन प्लांट के समीप समारोह का आयोजन कर मजदूरों को श्रम अधिनियमों के तहत मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. वहीं झारखंड यूनियन ने नोवामुंडी बाजार तथा सिंहभूम यूनियन ने डीवीसी आदिवासी एसोसिएशन ग्राउंड में सभा कर शोषण करने वाले ठेकेदारों को ललकारा.कोल्हान असंगठित मजदूर यूनियन गठितमजदूर दिवस के मौके पर कोल्हान असंगठित मजदूर यूनियन का गठन किया गया. जिसमें मंगल सिंह सुरेन- संरक्षक, माइकल तिरिया-अध्यक्ष, शांतनु प्रधान-उपाध्यक्ष, अभिमन्यु पान-सचिव, बागुन लागुरी-सह सचिव, अभिन्न चंद्र लागुरी-कोषाध्यक्ष, मानकी निरंजन बोबोंगा-संयोजक मनोनीत किये गये. कार्यकारिणी समिति सदस्यों में सत्येंद्र कुमार, सतीश ठाकुर, महेंद्र तिरिया, संजय राम, मुकेश गोप, अमित्र दास, विभीषण लागुरी, उदयन पूर्ति, सिवनाथ तिरिया, इंद्रजीत कैवर्त, भवानी शंकर लोहार का नाम शामिल है.