गोलमुरी उत्कल समाज के छात्रों ने किया एनएमएल का दौरा (2 एनएमएल)
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगोलमुरी उत्कल समाज के कक्षा 8 से 10 तक के 60 छात्रों के दल ने टीचर अवनि कुमार दत्ता, मिनर्वा साहू, मधुमतिा ओझा, सुमन रानी, गीतांजली महापात्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को सीएसआइआर-एनएमएल का दौरा किया. एनएमएल के वरीय वैज्ञानिक डॉ एनजी गोस्वामी ने छात्रों को हर दिन बदल रहे विज्ञान में […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगोलमुरी उत्कल समाज के कक्षा 8 से 10 तक के 60 छात्रों के दल ने टीचर अवनि कुमार दत्ता, मिनर्वा साहू, मधुमतिा ओझा, सुमन रानी, गीतांजली महापात्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को सीएसआइआर-एनएमएल का दौरा किया. एनएमएल के वरीय वैज्ञानिक डॉ एनजी गोस्वामी ने छात्रों को हर दिन बदल रहे विज्ञान में इस प्रयोगशाला के महत्व के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा छात्रों को इस बात का भी सुझाव दिया कि वे किस तरह साइंस के साथ जुड़कर अपना कैरियर बना सकते हैं. हेड मास्टर अवनि कुमार दत्ता, छात्र मंदीप कौर संधु, सीमा मुंडा, सावित्री मार्डी, अमन कुमार नीलम राणा ने जानकारियों को एकत्र कर खुद को गौरवान्वित महसूस किया. डॉ गोस्वामी ने बताया कि सीएसआइआर-एनएमएल द्वारा खोजी गयी तकनीक का इस्तेमाल स्वराज ट्रैक्टर, अमूल बेबी फूड, अस्थामा की ड्रग एसमान, सहेली, मलेरिया, लेदर गुड, सुपर कंप्यूटर समेत अन्य क्षेत्रों में किया जा रहा है.