परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर समिति का चुनाव आज
जमशेदपुर. बिष्टुपुर खरकई लिंक रोड स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर समिति की वार्षिक आमसभा सह चुनाव रविवार को होगा. आमसभा सह चुनाव मंदिर परिसर के सामुदायिक भवन में सुबह 10 बजे से होगी. समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष , महासचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के पदों पर चुनाव होगा. जिन पदों पर आम सहमति होगी, […]
जमशेदपुर. बिष्टुपुर खरकई लिंक रोड स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर समिति की वार्षिक आमसभा सह चुनाव रविवार को होगा. आमसभा सह चुनाव मंदिर परिसर के सामुदायिक भवन में सुबह 10 बजे से होगी. समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष , महासचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के पदों पर चुनाव होगा. जिन पदों पर आम सहमति होगी, उस पद पर चुनाव नहीं कराये जायेंगे. इन पदों पर होगा चुनाव: अध्यक्ष (01), उपाध्यक्ष (04), सहायक सचिव (04), महासचिव (01), कोषाध्यक्ष (01).