ओलावृष्टि से मकान क्षतिग्रस्त होने से प्रभावितों की नयी संख्याअंचल-प्रभावितों घरों संख्या- मुआवजा राशिजमशेदपुर अंचल-1194 घर- 38,20, 800पोटका अंचल- 1431 घर-45,79,200गुड़ाबांधा अंचल- 3 घर-9600चाकुलिया अंचल- 5 घर-16000घाटशिला अंचल- 43 घर-1,37,600फसल बर्बादी की स्थितिअंचल-प्रभावितों की संख्या- रकबा- प्रति हेक्टेयर अनुमानित राशि- कुल राशिघाटशिला- 30- 5. 3 हेक्टेयर- 6800- 36040 रुपयेडुमरिया- 1- 0.05 हेक्टेयर- 6800- 408 रुपयेचाकुलिया- 1- 0.182 हेक्टेयर- 1238 रुपयेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरओलावृष्टि प्रभावितों को मुआवजा देने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग से जिला प्रशासन को 86 लाख रुपये दिया गया है. इसमें से 18 लाख रुपये संबंधित अंचलों को भेज दिया गया है. कोल्हान आयुक्त अरुण ने 587 लोगों के प्रस्ताव पर पिछले रविवार को स्वीकृति दी थी. जिन लोगों के प्रस्ताव पर आयुक्त स्तर से स्वीकृति मिल चुकी है उन्हें मुआवजा भुगतान के लिए 18 लाख रुपये अंचलों को भेजा गया है. आयुक्त से स्वीकृति आने के बाद अन्य प्रभावितों के लिए राशि भेजी जायेगी. जिला प्रशासन द्वारा 32 सौ रुपये प्रति घर के हिसाब से 2676 घर एवं 68 सौ रुपये प्रति हेक्टेयर के दर से 32 लोगों के फसल नुकसान होने पर आपदा प्रबंधन विभाग से 86, 886 रुपये की मांग की थी.इसके अतिरिक्त पिछले गुरुवार को आये आंधी-तूफान से बहरागोड़ा के 804 रैयत एवं पोटका के 71 रैयतों के लिए पुन: 86 लाख की मांग की गयी थी जिसकी राशि अभी नहीं आयी है.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
ओलावृष्टि प्रभावितों के लिए जिले को मिले 86 लाख
Advertisement
ओलावृष्टि से मकान क्षतिग्रस्त होने से प्रभावितों की नयी संख्याअंचल-प्रभावितों घरों संख्या- मुआवजा राशिजमशेदपुर अंचल-1194 घर- 38,20, 800पोटका अंचल- 1431 घर-45,79,200गुड़ाबांधा अंचल- 3 घर-9600चाकुलिया अंचल- 5 घर-16000घाटशिला अंचल- 43 घर-1,37,600फसल बर्बादी की स्थितिअंचल-प्रभावितों की संख्या- रकबा- प्रति हेक्टेयर अनुमानित राशि- कुल राशिघाटशिला- 30- 5. 3 हेक्टेयर- 6800- 36040 रुपयेडुमरिया- 1- 0.05 हेक्टेयर- 6800- 408 रुपयेचाकुलिया- […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement