सरकारी बस स्टैंड में निजी बसों की पार्किंग
संवाददाता, जमशेदपुर मानगो सरकारी बस स्टैंड में निजी बस संचालक अपनी बसों की पार्किंग कर रहे हैं. राज्य पथ निगम की बसों का परिचालन इस पड़ाव से पहले होता था. निगम की बसों का परिचालन बंद होने के बाद एक्का-दुक्का बसें सरकारी बस पड़ाव पर लगने लगी. अब पूरे सरकारी बस पड़ाव पर निजी बस […]
संवाददाता, जमशेदपुर मानगो सरकारी बस स्टैंड में निजी बस संचालक अपनी बसों की पार्किंग कर रहे हैं. राज्य पथ निगम की बसों का परिचालन इस पड़ाव से पहले होता था. निगम की बसों का परिचालन बंद होने के बाद एक्का-दुक्का बसें सरकारी बस पड़ाव पर लगने लगी. अब पूरे सरकारी बस पड़ाव पर निजी बस संचालक अपनी बसों की पार्किंग कर रहे हैं. पार्किंग ठेकेदार ने की डीसी से शिकायत पार्किंग ठेकेदार ने बस स्टैंड पर निजी बसों की पार्किंग पर रोक लगाने की मांग डीसी व जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से की है. पार्किंग ठेकेदार का कहना है कि सरकारी बस स्टैंड में निजी बसों की पार्किंग होने से राजस्व संग्रह में नुकसान उठाना पड़ रहा है. सरकारी बस स्टैंड का गेट बंद होगा मानगो सरकारी बस स्टैंड में बिना अनुमति के खोले गये गेट को बंद किया जायेगा. जेएनएसी की ओर से गेट को बंद करने के लिए निर्देश दिया गया है. बिना अनुमति के पार्किंग करने पर होगी कार्रवाई : डीटीओ जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने कहा कि बिना अनुमति के सरकारी बस स्टैंड में पार्किंग करने वाले बस संचालकों पर कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. बस संचालकों को बिना अनुमति के सरकारी बस स्टैंड में बसों की पार्किंग नहीं करने का आदेश दिया गया है.