रोलाडीह : वाहन पलटने से दो की मौत
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर से 13 किलोमीटर दूर स्थित रोलाडीह, भांगाबांध के समीप एक मैक्स पिक अप वैन पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी है. वहीं घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार, मैक्स पिक अप वैन से बाघमारा गांव के रैबु महतो व एक अन्य मोराडीह से छऊ […]
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर से 13 किलोमीटर दूर स्थित रोलाडीह, भांगाबांध के समीप एक मैक्स पिक अप वैन पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी है. वहीं घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार, मैक्स पिक अप वैन से बाघमारा गांव के रैबु महतो व एक अन्य मोराडीह से छऊ नृत्य देख कर वापस आ रहे थे. दुर्घटना में दोनों की मौत हो गयी. घटना देर रात करीब 10 बजे घटी है.