10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणोश महाली का निर्माण कार्य बंद कराया

जमशेदपुर: कदमा रामनगर रोड नंबर सात में काली-साईं मंदिर के नजदीक टाटा लीज के खाली पड़े प्लॉट को घेरकर हो रहे निर्माण कार्य को अंचलाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बंद करा दिया. भाजपा नेता गणोश महाली द्वारा प्लॉट पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था. काम बंद कराने को लेकर गणोश महाली […]

जमशेदपुर: कदमा रामनगर रोड नंबर सात में काली-साईं मंदिर के नजदीक टाटा लीज के खाली पड़े प्लॉट को घेरकर हो रहे निर्माण कार्य को अंचलाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बंद करा दिया. भाजपा नेता गणोश महाली द्वारा प्लॉट पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था.

काम बंद कराने को लेकर गणोश महाली व थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा के बीच नोकझोंक हुई. आरोप है कि महाली ने थाना प्रभारी को देख लेने की धमकी भी दी. गणोश महाली के साथ उनकी पत्नी सरायकेला-खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला महाली भी मौजूद थीं. स्थानीय लोगों ने खाली जमीन पर निर्माण कार्य कराने की शिकायत एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों से की थी. जिला प्रशासन के आदेश पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार, अंचल निरीक्षक एवं पुलिस बल शनिवार दोपहर रामनगर रोड नंबर सात स्थित उस प्लॉट पर पहुंचे. जमीन पर कमरा बनाने का काम चल रहा था. जिसके बाद अधिकारियों ने काम बंद करा दिया.

गणोश महाली ने बतायी अपनी जमीन

इस दौरान गणोश महाली भी पत्नी के साथ वहां पहुंचे और जमीन अपनी बतायी. वहीं पदाधिकारियों ने टाटा लीज की जमीन बताते हुए वरीय पदाधिकारियों का आदेश होने का हवाला देते हुए काम बंद कर देने कहा. गणोश महाली ने वहां सभी लोगों के घर इसी तरह के होने की बात कहते हुए काम बंद करने के लिए एक घंटे का समय देने की मांग की. इस पर पदाधिकारियों ने शिकायत मिलने पर वरीय पदाधिकारियों के आदेश का हवाला दिया और काम बंद करा दिया. इस दौरान वहां ईंट लेकर पहुंचे ट्रैक्टर को भी भगा दिया गया.

कदमा रोड नंबर सात में टाटा लीज के खाली पड़े प्लॉट पर जमीन घेरने के लिए कमरा बनाया जा रहा था, अंचलाधिकारी द्वारा काम बंद करा दिया गया.

राजेश प्रकाश सिन्हा, थाना प्रभारी, कदमा

इस जमीन पर पंद्रह साल से मेरा दखल है. जमीन पर पूर्व से बाउंड्री भी बनी हुई है और एक कमरा भी बना हुआ था. कमरा टूट गया था, जिसे फिर से बनाया जा रहा था. दबाव में अंचलाधिकारी द्वारा काम बंद करा दिया गया. थाना प्रभारी से नोकझोंक या थानेदार को धमकी देने की बात गलत है, थाना प्रभारी बाद में आये थे.

गणोश महाली, भाजपा नेता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें