असंगठित मजदूरों की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस
जमशेदपुर: असंगठित मजदूरों के हक की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी. उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहीं. वे मजदूर दिवस पर कांग्रेस और सिंहभूम असंगठित कामगार यूनियन के संयुक्त बैनर तले सिदगोड़ा दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित ‘एक शाम, मजदूरों के नाम’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष […]
जमशेदपुर: असंगठित मजदूरों के हक की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी. उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहीं. वे मजदूर दिवस पर कांग्रेस और सिंहभूम असंगठित कामगार यूनियन के संयुक्त बैनर तले सिदगोड़ा दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित ‘एक शाम, मजदूरों के नाम’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां ने यहां कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के वेतन में बढ़ोतरी, स्थाई मजदूरों के सामानांतर बोनस प्रतिशत देने, चिकित्सा, आवास सुविधा, उनके बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा, बीमा मुहैया कराने जैसे मुद्दों पर संघर्ष जारी है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने समा बांधा : सांस्कृतिक कार्यक्र म के तहत आदिवासी स्वागत नृत्य एवं संगीत म्यूजिकल ग्रुप की ओर से महुआ चैनल के गायक अरु ण देव एवं गायिका पायल की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया. इस अवसर पर मजदूरों के शोषण से संबंधित नाटक मंचन का हुआ.
कांग्रेस की सदस्यता ली : मंच संचालन ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने किया. मौके पर मो शब्बीर उर्फ लाल बाबू समर्थको के साथ प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली. उपस्थित थे : यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष संजय पांडेय, राजेश रूद्र, एसआरए रिज़वी छब्बन, अशोक चौधरी, रामाश्रय प्रसाद, बलदेव सिंह, आर के सहगल, जम्मी भास्कर, गायत्री दास, पापडी नंदी, सुलोचना खां, मंजीत आनंद, रीना घटक, अपर्णा गुहा, आनंदमय पात्र, रियाजुद्दीन खां, एलबी सिंह, अवधेश सिंह, अखिलेश सिंह यादव, जितेन्द्र सिंह, खगेन चंद्र महतो, चंद्र महतो, राकेश तिवारी, प्रिंस सिंह, पारितोष सिंह, पवन तिवारी, नितेश राज, शाहनवाज़ अहमद, मौलाना अंसार खां समेत अन्य. इससे पूर्व मुख्य अथिति के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय खां ने कार्यक्र म की अध्यक्षता करते हुए स्वागत भाषण दिया.