सीजीपीसी के पूर्व प्रधान हरभजन सिंह बिरदी नहीं रहे, अंतिम संस्कार आज
जमशेदपुर. सीजीपीसी के पूर्व प्रधान सरदार हरभजन सिंह बिरदी (72) का हार्ट अटैक से शनिवार को सुबह (छह बजे) टीएमएच में निधन हो गया. डि हाइड्रेशन की शिकायत के बाद उन्हें बीते रविवार को टीएमएच में भरती कराया गया था. इस दौरान उनका शुगर लेवल बढ़ गया था. पैर में जख्म की शिकायत पर डॉक्टरों […]
जमशेदपुर. सीजीपीसी के पूर्व प्रधान सरदार हरभजन सिंह बिरदी (72) का हार्ट अटैक से शनिवार को सुबह (छह बजे) टीएमएच में निधन हो गया. डि हाइड्रेशन की शिकायत के बाद उन्हें बीते रविवार को टीएमएच में भरती कराया गया था. इस दौरान उनका शुगर लेवल बढ़ गया था. पैर में जख्म की शिकायत पर डॉक्टरों ने उनका दो बार ऑपरेशन किया. शुक्रवार को वे काफी स्वस्थ थे. शनिवार को डॉक्टरों ने चेकअप के बाद छुट्टी देने की उम्मीद जतायी थी. शनिवार को सुबह उन्हें हार्ट अटैक हुआ. रविवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे उनकी अंतिम यात्रा डिमना रोड स्थित आवास से भुइयांडीह बर्निंग घाट के लिए निकलेगी. सरदार हरभजन सिंह बिरदी राष्ट्रीय खिलाड़ी थे, जिसकी बदौलत उन्हंे टिस्को में नौकरी मिली थी. वे टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष भी रहे. रामगढि़या सभा के अलावा शहर के कई गुरुद्वारों से वे जुड़े रहे.