मालिकाना के लिए बिरसानगर में निकाली गयी रैली

जमशेदपुर. बिरसानगर सहित शहर की 86 बस्तियों को मालिकाना हक दिये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को बिरसा सेवा दल पंचायत समिति, संयुक्त बस्ती समिति, केंद्रीय नागरिक अधिकार सुरक्षा समिति के बैनर तले बिरसानगर संडे मार्केट से रैली निकाली गयी. रैली बिरसानगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर वापस संडे मार्केट आकर समाप्त हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 6:04 PM

जमशेदपुर. बिरसानगर सहित शहर की 86 बस्तियों को मालिकाना हक दिये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को बिरसा सेवा दल पंचायत समिति, संयुक्त बस्ती समिति, केंद्रीय नागरिक अधिकार सुरक्षा समिति के बैनर तले बिरसानगर संडे मार्केट से रैली निकाली गयी. रैली बिरसानगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर वापस संडे मार्केट आकर समाप्त हो गयी. आम सभा को कुंजल लकड़ा, बलविंद्रर सिंह, गौतम घोष, जोगेंद्रर सिंह, सोमरा तिर्की, मनोज सिंह उज्जैन, मुन्ना भट्ट आदि नेताओं ने संबोधित किया.