मजदूरों को कपड़ा बांटा
जमशेदपुर: मई दिवस के अवसर पर शुक्रवार को झाविमो के मानगो रोड नंबर 17 कार्यालय में मजदूरों को वस्त्र बांटा गया. झाविमो जिला अध्यक्ष हाजी फिरोज खान एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने मजदूरों के लिए भोज आयोजित किया तथा वस्त्र बांटा. इस अवसर पर नसीम अंसारी, फिरोज आलम, बशर खान, एहसान खा, पप्पू खान […]
जमशेदपुर: मई दिवस के अवसर पर शुक्रवार को झाविमो के मानगो रोड नंबर 17 कार्यालय में मजदूरों को वस्त्र बांटा गया. झाविमो जिला अध्यक्ष हाजी फिरोज खान एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने मजदूरों के लिए भोज आयोजित किया तथा वस्त्र बांटा. इस अवसर पर नसीम अंसारी, फिरोज आलम, बशर खान, एहसान खा, पप्पू खान समेत अन्य लोग उपस्थित थे.