रघुनाथ मुर्मू की जयंती में शामिल होंगे नरेंद्रन – फोटो -डीएस 5
जमशेदपुर. करनडीह माझी अखड़ा में ग्रामीणों की एक बैठक ग्राम प्रधान सलखू सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 4 मई को पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती पर टाटा कंपनी के एमडी टीवी नरेंद्रन के दौरे की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. वे 4 मई को करनडीह स्थित यूथ क्लब में आयोजित कार्यक्रम में […]
जमशेदपुर. करनडीह माझी अखड़ा में ग्रामीणों की एक बैठक ग्राम प्रधान सलखू सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 4 मई को पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती पर टाटा कंपनी के एमडी टीवी नरेंद्रन के दौरे की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. वे 4 मई को करनडीह स्थित यूथ क्लब में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बैठक में नायके बाबा छुटाई सोरेन, डीसी मुर्मू, सनातन माझी, विरोद हांसदा आदि उपस्थित थे.