दो गोला चैता प्रोग्राम का आयोजन
फोटो3 केबीआर 1 – कार्यक्रम प्रस्तुत करते सुमन सुरीला.संवाददाता, किरीबुरूमेघाहातुबुरू कीर्तन मंडली के तत्वावधान में दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में भारतीय सांस्कृतिक मंच, बोलानी एवं हर-हर रामायण मंडली, बड़बिल के बीच दो गोला चैता प्रोग्राम का आयोजन किया गया. बोलानी की तरफ से छपरा के मशहूर व्यास सुमन सुरीला एवं बड़बिल की तरफ से करेंट […]
फोटो3 केबीआर 1 – कार्यक्रम प्रस्तुत करते सुमन सुरीला.संवाददाता, किरीबुरूमेघाहातुबुरू कीर्तन मंडली के तत्वावधान में दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में भारतीय सांस्कृतिक मंच, बोलानी एवं हर-हर रामायण मंडली, बड़बिल के बीच दो गोला चैता प्रोग्राम का आयोजन किया गया. बोलानी की तरफ से छपरा के मशहूर व्यास सुमन सुरीला एवं बड़बिल की तरफ से करेंट आजाद (हिलसा, नालंदा) ने सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किया. हालांकि साज-बाज की कमी की वजह से श्रोता कार्यक्रम का लुत्फ नहीं उठा पाये. इस दौरान आरबी पासवान, शिवशंकर सिंह, गोवर्द्धन चौरसिया, अशोक मंडल, राजकुमार आदि दर्जनों उपस्थित थे.