परसुडीह-प्रमथनगर में पीसीसी पथ का शिलान्यास – फोटो हैरी 4
जमशेदपुर. परसुडीह-प्रमथनगर स्थित विवेकानंद क्लब के पास 450 फीट पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया. विवेकानंद क्लब से मनोज नाहा के घर होते हुए विमल दे के घर तक पीसीसी पथ बनाया जायेगा. जिला पार्षद स्वपन कुमार मजुमदार ने पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. इस पथ का निर्माण आरजीएफ योजना मद से 5.20 लाख की […]
जमशेदपुर. परसुडीह-प्रमथनगर स्थित विवेकानंद क्लब के पास 450 फीट पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया. विवेकानंद क्लब से मनोज नाहा के घर होते हुए विमल दे के घर तक पीसीसी पथ बनाया जायेगा. जिला पार्षद स्वपन कुमार मजुमदार ने पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. इस पथ का निर्माण आरजीएफ योजना मद से 5.20 लाख की लागत से होगा. इस अवसर पर विपुल मुखर्जी, मुनी नाहा, सोमेन बनर्जी, बबलू दास, राजेश राय, टांटू मजुमदार, मनोज नाहा, राजा राय व अन्य उपस्थित थे.