टाटा स्टेशन से दो पकड़ाये

-डीसीएम ने किया औचक निरीक्षण – डेढ़ हजार रुपये जुर्माना वसूलावरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर डीसीएम (डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर) एलबी राम के शनिवार को देर शाम औचक निरीक्षण में टाटा स्टेशन से दो युवकों को पकड़ा. दोनों दुर्ग-दानापुुर साउथ बिहार एक्सप्रेस के अंदर यात्रियों से ऑर्डर लेकर खाना आपूर्ति कर रहे थे. दोनों युवकों ने खुद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 8:04 PM

-डीसीएम ने किया औचक निरीक्षण – डेढ़ हजार रुपये जुर्माना वसूलावरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर डीसीएम (डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर) एलबी राम के शनिवार को देर शाम औचक निरीक्षण में टाटा स्टेशन से दो युवकों को पकड़ा. दोनों दुर्ग-दानापुुर साउथ बिहार एक्सप्रेस के अंदर यात्रियों से ऑर्डर लेकर खाना आपूर्ति कर रहे थे. दोनों युवकों ने खुद को स्टेशन स्थित फूड प्लाजा में काम करने वाला कर्मचारी बताया. डीसीएम ने दोनों पर बिना टिकट यात्रा करने को दोषी ठहराते हुए डेढ़ हजार रुपये जुर्माना लगाया तथा भविष्य में सफर करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.टाटा स्टेशन: फ्रूट स्टॉल पर छापा, अवैध रूप से बिक रहा पानी जब्तजमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित फ्रूट स्टॉल पर टाटा स्टेशन के डिप्टी कॉमर्शियल एसएस मलय मल्लिक ने शनिवार को छापामारी कर फू्रट स्टॉल में बिक रहे अवैध पानी के कई कार्टून जब्त किये, प्रत्येक कार्टून में सील बंद 12-12 पानी की बोतल थी.

Next Article

Exit mobile version