मैालाना सैय्यद असजद मदनी करेंगे संबोधित
जमीयत उलमा-ए-हिंद का राष्ट्रीय एकता सम्मेलन कल (मनमोहन-2)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर जमीयत उलेमा ए हिंद के बैनर तले मंगलवार को मानगो स्थित गांधी मैदान में राष्ट्रीय एकता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मुख्य वक्ता जमीयत उलेमा ए हिंद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मौलाना सैय्यद असजद मदनी होंगे. इसके अलावा अनिल तिवारी, लक्ष्मी निधि, सरदार […]
जमीयत उलमा-ए-हिंद का राष्ट्रीय एकता सम्मेलन कल (मनमोहन-2)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर जमीयत उलेमा ए हिंद के बैनर तले मंगलवार को मानगो स्थित गांधी मैदान में राष्ट्रीय एकता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मुख्य वक्ता जमीयत उलेमा ए हिंद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मौलाना सैय्यद असजद मदनी होंगे. इसके अलावा अनिल तिवारी, लक्ष्मी निधि, सरदार शैलेंद्र सिंह, चर्च के पादरी एंथोनी राज, मॉडर्न इंगलिश स्कूल के डायरेक्टर राजा राम भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. रविवार को जमीयत ए उलेमा हिंद की जमशेदपुर कमेटी द्वारा साकची स्थित एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी दी गयी. महासचिव अनवर हुसैन ने कहा कि इस देश में फिरकापरस्त ताकतें इस मुल्क में सिर उठा रही हैं. ऐसे में संगठन के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अरशद मदनी ने भाईचारा और शांति बनाये रखने के लिए पूरे देश में बैठकों का आयोजन किया है. जमशेदपुर संगठन ने इसके पूर्व कोल्हान स्तर तक छोटे-छोटे कार्यक्रम कर लोगांे तक अपनी बातांे को पहंुचाया है. इसके बाद अब बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान मंजर खान, मुफ्ती निसाद, हाजी महबूब, हाजी जमाल अख्तर, मौलाना जमीर, मौलाना अब्दुल्लाह, मौलाना मुंजब्बिल व मौलाना मुमताज आदि मौजूद थे.