रेल की खबर (चाईबासा के लिए)
ओएचइ पर पेड़ गिरा, दुरंतो समेत छह ट्रेनें फंसीसीनी- राजखरसावां स्टेशन के बीच रेल लाइन घंटों बाधित (फ्लैग)डीजल इंजन से दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन का मूवमेंट कराया गयाहावड़ा- मुंबई लाइन में जहां-तहां खड़ी रहीं ट्रेनेंकौन-कौन सी ट्रेनें प्रभावित दूरंतो एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस, बड़बिल- हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, टाटा बिलासपुर पैसेंजर, समर स्पेशल एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेसवरीय […]
ओएचइ पर पेड़ गिरा, दुरंतो समेत छह ट्रेनें फंसीसीनी- राजखरसावां स्टेशन के बीच रेल लाइन घंटों बाधित (फ्लैग)डीजल इंजन से दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन का मूवमेंट कराया गयाहावड़ा- मुंबई लाइन में जहां-तहां खड़ी रहीं ट्रेनेंकौन-कौन सी ट्रेनें प्रभावित दूरंतो एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस, बड़बिल- हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, टाटा बिलासपुर पैसेंजर, समर स्पेशल एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेसवरीय संवाददाता, जमशेदपुररविवार शाम को अचानक आयी तेज आंधी व बारिश में सीनी के समीप एक पेड़ ओएचइ (ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायर) पर गिर गया, जिससे ओएचइ तार टूटते ही पावर फेल हो गया है. इस कारण खरसावां स्टेशन के समीप दुरंतो एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें जहां-तहां फंस गयीं. बाद में दूसरे डीजल इंजन से उक्त ट्रेन को दो घंटे बाद खरसावां स्टेशन से रवाना किया गया. इस दौरान बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा- मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस, टाटा- बिलासपुर पैसेंजर, समर स्पेशल एक्सप्रेस, दुर्ग- दानापुर साउथ बिहार एक्सप्रेस व अन्य ट्रेन हावड़ा मुंबई मेन लाइन में जहां-तहां खड़ी रही. देर रात तक ट्रेन का मूवमेंट सामान्य हुआ.