डीआइजी : नीमडीह के जनार्दन को मिली दो राउंड में सफलता

फोटो डीआइडी नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर जीटीवी पर प्रसारित होने रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के लिए फर्स्ट और सेकेंड ऑडिशन खत्म हो गया. कोलकाता में आयोजित दोनों राउंड के ऑडिशन में शहर के कई कलाकारों ने हिस्सा लिया, जिसमें नीमडीह के जामडीह के जनार्दन को सफलता मिली है. जर्नादन को जी टीवी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 10:05 PM

फोटो डीआइडी नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर जीटीवी पर प्रसारित होने रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के लिए फर्स्ट और सेकेंड ऑडिशन खत्म हो गया. कोलकाता में आयोजित दोनों राउंड के ऑडिशन में शहर के कई कलाकारों ने हिस्सा लिया, जिसमें नीमडीह के जामडीह के जनार्दन को सफलता मिली है. जर्नादन को जी टीवी के डीआइडी सीजन 5 के थर्ड राउंड के लिए चयनित किया गया है. थर्ड राउंड के चयन के बाद एक सर्टिफिकेट भी दिया गया. इसके बाद कहा गया कि उसे अगले राउंड में मुंबई आना होगा. उसे कब आना होगा, इसके लिए डीआइडी की टीम उसे फोन करेगी. हालांकि, बताया गया कि उसे 15 से 30 मई के बीच ही मुंबई आना होगा. जनार्दन के बताया कि उसने कोलकाता के स्वभूमि में 26 अप्रैल को फर्स्ट राउंड का ऑडिशन दिया. इसके बाद 27 अप्रैल को कोलकाता में ही सेकेंड राउंड का ऑडिशन दिया. इस दौरान उसने जजों के सामने छऊ नृत्य पेश किया. छऊ नृत्य में उसने मानभूम शैली के साथ ही सरायकेला छऊ नृत्य की झलकियां पेश कीं. जनार्दन ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि वे झारखंड के छऊ नृत्य की संस्कृति को बड़े प्लेटफॉर्म तक ले जाना चाहता है, ताकि लोग अच्छे मायने में भी झारखंड को याद रखें. उसने कहा कि वह डीआइडी जीते या फिर हारे इससे उसे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन वह इस बात खुश होगा कि टीवी के जरिये करोड़ों लोग छऊ नृत्य के बारे में जान सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version