बच्चों ने जाना जलवायु परिर्वतन का कारण
संवाददाता, जमशेदपुर 23 वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांफ्रेंस की कलस्टर स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बागबेड़ा में किया गया. सरिता आनंद मेमोरियल पीपुल्स साइंस सेंटर में विभिन्न जिलों के करीब 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान को- ऑर्डिनेटर की भूमिका में धनबाद के डॉ केके शर्मा उपस्थित थे. उन्होंने बच्चों को मौसम […]
संवाददाता, जमशेदपुर 23 वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांफ्रेंस की कलस्टर स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बागबेड़ा में किया गया. सरिता आनंद मेमोरियल पीपुल्स साइंस सेंटर में विभिन्न जिलों के करीब 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान को- ऑर्डिनेटर की भूमिका में धनबाद के डॉ केके शर्मा उपस्थित थे. उन्होंने बच्चों को मौसम और जलवायु के कारक को समझाने के साथ ही मौसम असंतुलन से संबंधित बातों को भी बताया. इसमें मुख्य रूप से 10 साल से लेकर 17 साल तक के बच्चोंं ने हिस्सा लिया. कार्यशाला के दौरान उभर कर सामने आयी बातों को सभी मॉडल मेकिंग के साथ ही प्रोजेक्ट रिपोर्ट को तैयार किया जायेगा. समापन के मौके पर संस्थान के महासचिव डीएनएस आनंद समेत कई अन्य लोगों ने सबों को संबोधित किया और विज्ञान से संबंधित कई रोचक बातें बतायीं.