भूकंप पीडि़तों के लिए जमा किये दान
(फोटो आयी होगी)भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग परिवार ने लगाया शिविरसाकची गोल चक्कर पर लगे शिविर में लोगों ने किया दानजमशेदपुर : भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग परिवार के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को साकची गोलचक्कर के पास दान संग्रह शिविर का आयोजन किया गया. भूकंप पीडि़तों के लिए दान सामग्रियां एकत्र करने के […]
(फोटो आयी होगी)भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग परिवार ने लगाया शिविरसाकची गोल चक्कर पर लगे शिविर में लोगों ने किया दानजमशेदपुर : भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग परिवार के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को साकची गोलचक्कर के पास दान संग्रह शिविर का आयोजन किया गया. भूकंप पीडि़तों के लिए दान सामग्रियां एकत्र करने के लिए प्रात: 10:00 बजे से आयोजित उक्त शिविर में भारी संख्या में शहर वासियों ने स्वेच्छा से पैसे, सामग्रियां आदि का दान किया. उक्त सामग्रियां भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ प्रेषित की जायेंगी.