11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष और ट्रस्टी में हुई हाथापायी

जमशेदपुर: आंध्रा एसोसिएशन, कदमा में शुक्रवार दोपहर को अध्यक्ष केवीआर मूर्ति एंड टीम ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के कमरे का ताला तोड़कर अपना पोजीशन ले लिया. थोड़ी देर बाद विपक्ष के केजे राव, ट्रस्टी एम भास्कर राव व कुछ लोग वहां पहुंचे. उन्होंने केवीआर मूर्ति द्वारा किये गये कार्यो का विरोध जताया. ट्रस्टी एम भास्कर […]

जमशेदपुर: आंध्रा एसोसिएशन, कदमा में शुक्रवार दोपहर को अध्यक्ष केवीआर मूर्ति एंड टीम ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के कमरे का ताला तोड़कर अपना पोजीशन ले लिया. थोड़ी देर बाद विपक्ष के केजे राव, ट्रस्टी एम भास्कर राव व कुछ लोग वहां पहुंचे. उन्होंने केवीआर मूर्ति द्वारा किये गये कार्यो का विरोध जताया. ट्रस्टी एम भास्कर एसोसिएशन की चहारदीवारी फांदकर अहाते में आये थे. इस दौरान ट्रस्टी एम भास्कर राव और अध्यक्ष केवीआर मूर्ति के बीच हाथापाई हुई. इस क्रम में एसोसिएशन की सिक्यूरिटी एजेंसी (आइपीएसजी) के चार जवानों ने ट्रस्टी के साथ धक्का मुक्की व मारपीट की.

सूचना पाकर कदमा पुलिस पहुंच. उसने मामले को शांत कराया. फिर दोनों पक्ष को थाना बुलाया. लेकिन मसला नहीं सुलझा. उक्त घटना में ट्रस्टी श्री राव ने अध्यक्ष केबीआर मूर्ति, बी तुलसी राव, डी गोपाल राव, बी ईश्वर राव, आइपीएसजी सिक्यूरिटी को आरोपी बनाते हुए अध्यक्ष के कमरे से जरूरी कागजात उठा कर ले जाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कदमा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एक लिखित आवेदन भी दिया.

वहीं अध्यक्ष मूर्ति ने पुलिस और मीडिया को बताया कि वे शहर से बाहर थे. शहर लौटने पर पाया कि उनके कार्यालय में ताला मार दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि तीनों ट्रस्टी और अन्य लोग तीन दिन पूर्व एसोसिएशन में आये थे और उनके(अध्यक्ष) कक्ष से 95 हजार मूल्य की सोने की चैन, 10 हजार नगद उनके ड्रावर से निकाले लिये. साथ ही कमरे के बाहर ताला लगा कर चले गये. शुक्रवार को खोलने के प्रयास के दौरान ताला टूट गया. पूरी घटना की कदमा पुलिस ने तहकीकात की. आज जिस समय घटना हुई. उस समय हिंदी माध्यम का स्कूल चल रहा था. अध्यक्ष मूर्ति ने कदमा थाना में तीन ट्रस्टी, के श्रीनिवास राव, वाइवी राजशेखर व अन्य के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इधर पुलिस ने कहा कि मामला सुलझता नहीं दिख रहा है. इसलिए सुरक्षा कारणों कल कार्यालय में ताला मार दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें