कई व्यक्ति संदिग्ध

जमशेदपुर: बहरागोड़ा कॉलेज बीएड में सत्र 2011-12 में एडमिशन का मामला एक बार फिर कोल्हान विश्वविद्यालय के लिए परेशानियों का कारण बन सकता है. गत गुरुवार को कॉलेज के दौरे पर पहुंची विश्वविद्यालय की टीम को ऐसे कई तथ्य हाथ लगे हैं, जिनकी गंभीरता से जांच की जा रही है. हालांकि टीम में शामिल घाटशिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 9:50 AM

जमशेदपुर: बहरागोड़ा कॉलेज बीएड में सत्र 2011-12 में एडमिशन का मामला एक बार फिर कोल्हान विश्वविद्यालय के लिए परेशानियों का कारण बन सकता है. गत गुरुवार को कॉलेज के दौरे पर पहुंची विश्वविद्यालय की टीम को ऐसे कई तथ्य हाथ लगे हैं, जिनकी गंभीरता से जांच की जा रही है. हालांकि टीम में शामिल घाटशिला अनुमंडलाधिकारी अमित कुमार व विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है.

लेकिन इतना बताया कि नामांकन प्रक्रिया में कई अनियमितताएं उजागर हुई हैं. वहीं कई व्यक्ति की भी भूमिका संदिग्ध है. कमेटी जांच रिपोर्ट 10 सितंबर को विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपेगी. 20 सितंबर को उच्च न्यायालय में सुनवाई है. उसके बाद सब कुछ साफ हो जायेगा.

जांच से पूर्व छात्रों ने सौंपे दस्तावेज
जांच के लिए गयी कमेटी के कॉलेज दौरे से पूर्व ही परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों ने घाटशिला अनुमंडलाधिकारी से मिल कर संबंधित कागजात उन्हें सौंपा था. वहीं अनियमितता में कुछ लोगों की संलिप्तता का भी आरोप लगाया. एक सवाल पर श्री कुमार ने बताया कि जांच चल रही है. अभी किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर वह कुछ नहीं कह सकते.

इस मामले में कई व्यक्ति संदिग्ध बताये गये हैं. कॉलेज दौरे के क्रम में विद्यार्थियों द्वारा सौंपे गये कागजात को ध्यान में रख कर भी जांच की गयी है. 10 से 20 सितंबर तक सब कुछ साफ हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version