जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू और सहायक सचिव सतीश सिंह ने इंटक के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह के समक्ष टाटा स्टील के कर्मचारियों के अपना घर का मुद्दा उठाया. डिप्टी प्रेसिडेंट व सहायक सचिव ने शुक्रवार को रायपुर में शुरू हुए इंटक के अधिवेशन के बाद राजेंद्र सिंह से मुलाकात की.
इन्होंने श्री सिंह से कहा कि टाटा स्टील कर्मियों के अपने घर के लिए जमीन नहीं मिल पा रही है, जिस कारण यह महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर नहीं उतर पा रही है.
राज्य सरकार के स्तर पर यह मुद्दा उठाया जाये. डिप्टी प्रेसिडेंट व सहायक सचिव ने एयरपोर्ट की समस्या भी उठायी. राजेंद्र सिंह ने झारखंड लौटने पर इस संबंध में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस संबंध में मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि अपना आवास का मसला जरूर देखा जायेगा. जल्द इसकी फाइलें देखी जायेंगी. इस पर फैसला लेने के पहले सभी बिंदुओं को देखा जायेगा. वहीं, संजीव चौधरी टुन्नू ने कहा कि ठोस आश्वासन मिला है. इसका बेहतर रिजल्ट मिलने की उम्मीद है.