लक्ष्य पूरा नहीं, तो वेतन नहीं मिलेगा

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने शुक्रवार को बैठक कर मनरेगा, इंदिरा आवास, सांसद निधि, विधायक फंड, मुख्यमंत्री विकास योजना, कल्याण एवं आइटीडीए की योजनाओं की समीक्षा की. मनरेगा की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी बीडीओ से कहा कि सितंबर का लक्ष्य पूरा किये बिना उनका रोका गया वेतन शुरू नहीं किया जायेगा. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 9:52 AM

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने शुक्रवार को बैठक कर मनरेगा, इंदिरा आवास, सांसद निधि, विधायक फंड, मुख्यमंत्री विकास योजना, कल्याण एवं आइटीडीए की योजनाओं की समीक्षा की.

मनरेगा की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी बीडीओ से कहा कि सितंबर का लक्ष्य पूरा किये बिना उनका रोका गया वेतन शुरू नहीं किया जायेगा. बैठक में डीडीसी अजीत शंकर, डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार, प्रशिक्षु आइएएस नेहा अरोड़ा, सभी बीडीओ मौजूद थे.

सांसद निधि- बहरागोड़ा, गुड़ाबांधा, चाकुलिया में सांसद निधि की योजनाएं लंबित मिलीं, जिसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया.

एमलए स्कीम- घाटशिला में 15, पटमदा में 01, चाकुलिया में 12, बहरागोड़ा में 11 योजनाएं लंबित, जिन्हें जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया.
मुख्यमंत्री विकास योजना- चाकुलिया, बहरागोड़ा, गुड़ाबंधा में योजनाएं लंबित मिलीं
एनआरएलएम- काम शुरू नहीं होने के कारण समीक्षा नहीं हुई
इंदिरा आवास- 6,731 की तुलना में 2544 इंदिरा आवास निर्माण पूर्ण है

Next Article

Exit mobile version