राजद, जदयू नेता साकची में गिरफ्तार, रिहा
संवाददाता, जमशेदपुर बंद कराने सोमवार को सुबह सड़कों पर उतरे राजद और जदयू नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. साकची गोलचक्कर के समीप राजद नेता राधे प्रसाद यादव, अर्जुन यादव, अधिवक्ता ओमप्रकाश भगत आर युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेय सहित कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया. उन्हें साकची थाने में रखा. […]
संवाददाता, जमशेदपुर बंद कराने सोमवार को सुबह सड़कों पर उतरे राजद और जदयू नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. साकची गोलचक्कर के समीप राजद नेता राधे प्रसाद यादव, अर्जुन यादव, अधिवक्ता ओमप्रकाश भगत आर युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेय सहित कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया. उन्हें साकची थाने में रखा. बागबेड़ा निवासी जदयू नेता उमेश सिंह को सुबह उनके घर से गिरफ्तार किया गया. बाद में सभी नेताओं को छोड़ दिया गया. वामपंथी नेता भी उतरे सड़क पर बंद कराने निकले वामपंथी नेताओं को पुलिस ने साकची बसंत टॉकीज के समीप गिरफ्तार किया. सीपीआइ, सीपीआइएम, एसयूसीआई के नेता साकची आम बागान मैदान से जुलूस निकाल बसंत टॉकीज की तरफ बढ़ रहे थे. जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस साकची थाने ले आयी. इस मौके पर सीपीआइ के जिला कार्यकारिणी सदस्य अंबुज कुमार ठाकुर, आरएस राय, एसके घोषाल, जयकांत सिंह, सीपीएम नेता के त्रिपाठी, जेपी सिंह, एसयूसीआइ के सुमित राय, राम अयोध्या राम, जय शंकर प्रसाद, रमेश मुखी, रामदास करुआ, भरत बहादुर, राम सिंह, निरंजन बागती आदि ने गिरफ्तारी दी.