मृदुला सिन्हा आज आयेंगी जमशेदपुर
लोकार्पण समारोह में शामिल होंगी गोवा की राज्यपाल जमशेदपुर. गोवा की राज्यपाल महामहिम मृदुला सिन्हा मंगलवार, 5 मई को दो दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंच रही हैं. वे यहां बहुभाषीय साहित्यिक संस्था ‘सहयोग’ के सहयोग से डॉ जूही समर्पिता एवं डॉ मुदिता चंद्रा के संपादन में प्रकाशित पुस्तक के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि होंगी. […]
लोकार्पण समारोह में शामिल होंगी गोवा की राज्यपाल जमशेदपुर. गोवा की राज्यपाल महामहिम मृदुला सिन्हा मंगलवार, 5 मई को दो दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंच रही हैं. वे यहां बहुभाषीय साहित्यिक संस्था ‘सहयोग’ के सहयोग से डॉ जूही समर्पिता एवं डॉ मुदिता चंद्रा के संपादन में प्रकाशित पुस्तक के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि होंगी. श्रीमती सिन्हा मंगलवार दोपहर चार्टर्ड विमान से कोलकाता से जमशेदपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगी तथा वहां से सर्किट हाउस पहुंचेंगी, जहां वे ठहरेंगी. बुधवार संध्या बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ के प्रेक्षागृह में आयोजित लोकार्पण समारोह में भाग लेंगी तथा समारोह के पश्चात वे चार्टर्ड विमान से कोलकाता के लिए रवाना हो जायेंगी.