प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड : प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया दम
फोटो 4 बीएसएसलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर सोनारी स्थित बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड में शनिवार को विद्यालय परिसर में बच्चों के बीच अर्थ डे से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका मुख्य बिन्दु पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना तथा उसका संरक्षण करना था. इसके प्रथम विजेताओं को स्कूल की प्रिंसिपल सुमिता डे के द्वारा पुरस्कृत किया […]
फोटो 4 बीएसएसलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर सोनारी स्थित बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड में शनिवार को विद्यालय परिसर में बच्चों के बीच अर्थ डे से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका मुख्य बिन्दु पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना तथा उसका संरक्षण करना था. इसके प्रथम विजेताओं को स्कूल की प्रिंसिपल सुमिता डे के द्वारा पुरस्कृत किया गया.पुरस्कृत विजेतापोस्टर एवं स्लोगन : स्नेह, लावण्य, मनीष,पोस्टर एवं पेंटिग (वर्ग 3-5) : एस चक्रवर्तीपोस्टर एवं पेंटिग (वर्ग 6-8) : रोहित कुमारस्वरचित कविता : जया भट्टाचार्य