चार कंपनियों पर 70 लाख का जुर्माना

जुरूली स्टेशन में हेराफेरी का खेल, चार मामले पकड़े गयेबिलासपुर की हैं चार कंपनियां वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे विजिलेंस की टीम ने रविवार और सोमवार को जुरूली स्टेशन पर छापेमारी कर मालगाड़ी से आयरन ओर की ढुलाई में गड़बड़ी के चार अलग-अलग मामले पकड़े. टीम ने आरोपी चारों कंपनियों बिलासपुर की पीएमएसबी, बीडीआइएच, बीपीएसएल और एमएसआइएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 12:05 AM

जुरूली स्टेशन में हेराफेरी का खेल, चार मामले पकड़े गयेबिलासपुर की हैं चार कंपनियां वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे विजिलेंस की टीम ने रविवार और सोमवार को जुरूली स्टेशन पर छापेमारी कर मालगाड़ी से आयरन ओर की ढुलाई में गड़बड़ी के चार अलग-अलग मामले पकड़े. टीम ने आरोपी चारों कंपनियों बिलासपुर की पीएमएसबी, बीडीआइएच, बीपीएसएल और एमएसआइएम कंपनी पर 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.छापेमारी के दौरान कई गाडि़यों की जांच की गयी. वहीं, भार से ज्यादा माल होने के संदेह पर इन चार कंपनियों की मालगाडि़यों का बंडामुंडा और डांगुवापोसी में दोबारा वजन कराया गया. जांच में पाया गया कि कागज में ढुलाई का माल कम दर्शाया कर रेलवे राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. वहीं विजिलेंस टीम ने ढुलाई में हेराफेरी और एडजेस्टमेंट में अनदेखी करने में शामिल विभागीय अधिकारी व बाबूओं की भूमिका को संदिग्ध पाया है और उनके ड्यूटी अवधि में किये कार्यों की भी जांच की. टीम ने जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित रेल अधिकारी व बाबू के खिलाफ भी कार्रवाई के संकेत दिये हैं.दपू रेलवे में चल रहा सतर्कता सप्ताहदक्षिण पूर्व रेलवे चालू सप्ताह को सतर्कता सप्ताह रूप में मना रही है. इस सप्ताह में विजिलेंस टीम विभिन्न स्टेशनों पर छापेमारी कर रही है. इधर, सोमवार को विजिलेंस टीम ने टाटानगर स्टेशन में भी औचक निरीक्षण किया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने प्लेटफॉर्म पर अवस्थित स्टॉल के किराये भुगतान से जुड़े कागजातों की जांच की. इसमें एक मामले में हाइकोर्ट में केस लंबित होने के कारण भुगतान रुकने की जांच पूरी नहीं हो सकी.

Next Article

Exit mobile version