जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में सोमवार को जलापूर्ति नहीं हुई. रविवार शाम को आंधी -पानी के दौरान करनडीह (11 हजार हाइटेंशन लाइन) फीडर में पेड़ गिरने से पावर फेल हो गया था, इस कारण विद्युत आपूर्ति नहीं हो पायी. सोमवार रात नौ बजे बिजली आपूर्ति आरंभ हुई. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता नजरे इमाम ने […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में सोमवार को जलापूर्ति नहीं हुई. रविवार शाम को आंधी -पानी के दौरान करनडीह (11 हजार हाइटेंशन लाइन) फीडर में पेड़ गिरने से पावर फेल हो गया था, इस कारण विद्युत आपूर्ति नहीं हो पायी. सोमवार रात नौ बजे बिजली आपूर्ति आरंभ हुई. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता नजरे इमाम ने कहा कि बिजली रात भर रही, तो सुबह से नियमित जलापूर्ति आरंभ हो जायेगी. जुगसलाई भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय, सत्यनारायण अग्रवाल आदि ने जलापूर्ति नहीं होने की शिकायत कार्यपालक अभियंता से की थी.