टीपू के साथ 12 हजार लोगों ने दी थी कुरबानी
टीपू सुल्तान की शहादत पर गोष्ठी जमशेदपुर. टीपू सुल्तान के शहादत दिवस पर सोमवार को धातकीडीह स्थित मदरसा फैजूल उलूम में गोष्ठी हुई. इसमें प्रवक्ता मौलाना मुख्तार फैजी, मौलाना मंजर मोहसीन तथा मदरसा के छात्र शामिल हुए. मौलाना मुख्तार फैजी ने बताया कि 4 मई 1799 को टीपू सुल्तान की शहादत हुई थी. 12 हजार […]
टीपू सुल्तान की शहादत पर गोष्ठी जमशेदपुर. टीपू सुल्तान के शहादत दिवस पर सोमवार को धातकीडीह स्थित मदरसा फैजूल उलूम में गोष्ठी हुई. इसमें प्रवक्ता मौलाना मुख्तार फैजी, मौलाना मंजर मोहसीन तथा मदरसा के छात्र शामिल हुए. मौलाना मुख्तार फैजी ने बताया कि 4 मई 1799 को टीपू सुल्तान की शहादत हुई थी. 12 हजार महिला-पुरुषों ने उनके साथ अपनी कुरबानी दी थी. दूसरी ओर रविवार को मदरसा के सामने आयोजित कार्यक्रम में मक्का मसजिद के पेश इमाम मुफ्ती मंजर मोहसिन ने हजरत अली की जीवनी के बारे में बताया. कहा कि हजरत अली करम अल्लाहो वजहू की वेलादत ब सआदत 13 रजब को मक्के के काबा शरीफ के अंदर हुई थी. मुफ्ती मंजर ने खैबर के जंग में फतह की भी जानकारी दी.—————-जनाब सकीना की वेलादत 10 कोशिया मुसलमान इमाम हुसैन अ. की बेटी जनाब सकीना की वेलादत 20 रजब (10 मई) को बनायेंगे. जाकिर नगर स्थित शिया जामा मसजिद के पेश ए इमाम सैय्यद मोहम्मद हसन रिजवी ने कहा कि इस दिन जनाब सकीना के बारे में अपनी बेटियों को बतायें , ताकि नयी पीढ़ी भी उनके बारे मंे जान सके. जनाब सकीना की शहादत चार साल की उम्र में यजीद के कैदखाने में हुई थी.