एग्रिको हेल्थ एसोसिएशन करेगा समर कैंप का आयोजन
संवाददाता, जमशेदपुर : एग्रिको हेल्थ एसोसिएशन की एक बैठक सोमवार को एग्रिको मैदान में हुई. बैठक में सदस्यों ने 10 से 25 मई तक समर कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया. इसमें पांच से 14 साल के बच्चे भाग लेंगे. इस दौरान बच्चों की रुचि के हिसाब से विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. बच्चों को फुटबॉल, […]
संवाददाता, जमशेदपुर : एग्रिको हेल्थ एसोसिएशन की एक बैठक सोमवार को एग्रिको मैदान में हुई. बैठक में सदस्यों ने 10 से 25 मई तक समर कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया. इसमें पांच से 14 साल के बच्चे भाग लेंगे. इस दौरान बच्चों की रुचि के हिसाब से विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. बच्चों को फुटबॉल, क्रिकेट, मार्शल आर्ट, बास्केट बॉल, कबड्डी, खो-खो, प्राणायाम आदि सिखाया जायेगा. यहां बच्चों की आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट अनिवार्य विषय रखा गया है. इस कैंप में भाग लेने वाले बच्चों को 250 रुपये नामांकन शुल्क देना होगा. कैंप के अंत में बच्चों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. इस बैठक में मुख्य रूप से बबलू सिंह, पवन अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, राजीव, राजा, गोपी, दिलीप, गणेश, भवानी, सोहन, अखिलेश पांडे, मुकेश सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.