कॉन्वेंट की मैनेजर टेरेसिटा का तबादला
जमशेदपुर. सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल सह वर्तमान मैनेजर टेरे सिटा मेरी का तबादला हो गया है. वे अब पटना में अपनी सेवा देंगी. उनके अलावा स्कूल की दो अन्य सिस्टर का भी तबादला हुआ है. इसमें प्राइमरी सेक्शन की प्रिंसिपल सिस्टर जैनत तथा स्कूल में अकाउंट्स संभालने वाली सिस्टर इवा मारिया शामिल […]
जमशेदपुर. सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल सह वर्तमान मैनेजर टेरे सिटा मेरी का तबादला हो गया है. वे अब पटना में अपनी सेवा देंगी. उनके अलावा स्कूल की दो अन्य सिस्टर का भी तबादला हुआ है. इसमें प्राइमरी सेक्शन की प्रिंसिपल सिस्टर जैनत तथा स्कूल में अकाउंट्स संभालने वाली सिस्टर इवा मारिया शामिल हैं.
ये दोनों लखनऊ में अपनी सेवा देंगी. सभी को संबंधित पत्र भेज दिया गया है. गौरतलब है कि कॉन्वेंट स्कूल की वर्तमान प्रिंसिपल सिस्टर मृदुला लखनऊ से शहर पहुंची हैं. लखनऊ में सीट खाली होने और शहर में कुछ सिस्टर का टर्म पूरा होने की वजह से तबादला किया गया है. सिस्टर टेरे सिटा मेरी ने कहा कि वे लंबे अरसे से जमशेदपुर में थीं.
यहां के लोग काफी कोऑपरेटिव हैं. अब दूसरे शहर में जाकर वहां अपनी सेवा देंगी.पटना में भी सबों को अच्छी शिक्षा मिले, इसे सुनिश्चित करेंगी.