जिससे मांगी मदद वह भी निकला झपटमार
जमशेदपुर: परसुडीह के बागान टोला स्थित सिदो-कान्हू स्कूल के पास एक युवक 70 वर्षीय महिला पारुल बाला दास के गले से सोने की चेन झपटकर भागने लगा. इस दौरान महिला ने कुछ दूरी पर बाइक पर बैठे एक अन्य युवक से मदद की गुहार लगायी, लेकिन वह युवक भी झपटमार का साथी निकला. बाइक सवार […]
जमशेदपुर: परसुडीह के बागान टोला स्थित सिदो-कान्हू स्कूल के पास एक युवक 70 वर्षीय महिला पारुल बाला दास के गले से सोने की चेन झपटकर भागने लगा. इस दौरान महिला ने कुछ दूरी पर बाइक पर बैठे एक अन्य युवक से मदद की गुहार लगायी, लेकिन वह युवक भी झपटमार का साथी निकला. बाइक सवार महिला की बात को अनसुना कर झपटमार को बिठाकर वहां से फरार हो गया. घटना सोमवार को 12 बजे दिन की है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद परसुडीह भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज सिन्हा, महामंत्री त्रिदीव चट्टोराज, बबलू श्रीवास्तव, सुजीत कुमार अंबष्ठा सहित कई अन्य लोग महिला को लेकर परसुडीह थाने पहुंचे. यहां पारुल बाला दास ने दो लोगों के खिलाफ छिनतई का मामला दर्ज कराया.
बेटी की ससुराल विद्यासागर पल्ली गयी थी महिला : घटना के मुताबिक पारुल दास परसुडीह के दत्ताे पाड़ा बस्ती क ी रहने वाली हैं. वह बेटी के ससुराल विद्यासागर पल्ली गई थीं. दोपहर 12 बजे पोते के साथ वह वापस घर जा रही थीं. इसी दौरान सिदो-कान्हू स्कूल के पास एक युवक ने पीछे से हाथ देकर रोका.
जब वह पीछे मुड़ीं, तभी युवक गले से चेन झपटकर भागने लगा. कुछ ही दूरी पर एक अन्य युवक बाइक पर बैठा था. महिला ने बाइक सवार से झपटमार को पकड़ने के लिए कहा, लेकिन भागने के दौरान झपटमार बाइक पर बैठ गया. इसके बाद दोनों वहां से भाग गये. महिला ने बताया उसकी चेन 20 ग्राम सोने की थी.