दो दिवसीय छऊ नृत्य आज से
जादूगोड़ा. माटीगोड़ा पंचायत अंतर्गत बरामडेरा गांव स्थित संघ-संघर्ष विजय ब्याज क्लब, बरामडेरा द्वारा दो दिवसीय छऊ नृत्य, डांस, छापोल-छापोल का आयोजन बुधवार से होगा. इसकी जानकारी क्लब के सुशेन कालिंदी ने दी. उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम क्लब द्वारा वर्ष 1964 […]
जादूगोड़ा. माटीगोड़ा पंचायत अंतर्गत बरामडेरा गांव स्थित संघ-संघर्ष विजय ब्याज क्लब, बरामडेरा द्वारा दो दिवसीय छऊ नृत्य, डांस, छापोल-छापोल का आयोजन बुधवार से होगा. इसकी जानकारी क्लब के सुशेन कालिंदी ने दी. उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम क्लब द्वारा वर्ष 1964 से लगातार किया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित महापात्र, विनोद सिंह, करण मार्डी, बिमल बेसरा, डाडरा हेंब्रम, गणेश महापात्र, मेघनाथ बास्के आदि का अहम योगदान है.