शिक्षा से ही समाज का विकास संभव : अनिल उरांव

जमशेदपुर: पंडित रघुनाथ मुमरू की सोच थी कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है. इसलिए उन्होंने शिक्षा को पहली प्राथमिकता दी. उक्त बातें कॉरपोरेट रिलेशन टाटा स्टील के अनिल उरांव ने कहीं.... वे मंगलवार को सरना भवन पुराना सीतारामडेरा में आयोजित पंडित रघुनाथ मुमरू की 110वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 7:50 AM

जमशेदपुर: पंडित रघुनाथ मुमरू की सोच थी कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है. इसलिए उन्होंने शिक्षा को पहली प्राथमिकता दी. उक्त बातें कॉरपोरेट रिलेशन टाटा स्टील के अनिल उरांव ने कहीं.

वे मंगलवार को सरना भवन पुराना सीतारामडेरा में आयोजित पंडित रघुनाथ मुमरू की 110वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे.

मौके पर विशिष्ट अतिथि अजरुन सोरेन ने भी अपने विचार रखे. इस दौरान 100 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. सामाजिक कार्यो में बेहतर योगदान देने वाले दुर्गा टोप्पो को सम्मानित किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित रघुनाथ मुमरू की तसवीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया.