डेंजर जोन वाली सड़कें चौड़ी होंगी

जमशेदपुर: सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए झारखंड सरकार डेंजर जोन को चिह्न्ति कर रही है. दुर्घटनाओं के सही कारणों का पता लगाने के लिए सव्रे किया जा रहा है. प्रथम चरण में सड़कों के डेंजर जोन वाली जगह को चौड़ा किया जायेगा. साथ ही सड़क किनारे के पेड़ों की टहनियों की छंटायी और जरूरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 7:50 AM
जमशेदपुर: सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए झारखंड सरकार डेंजर जोन को चिह्न्ति कर रही है. दुर्घटनाओं के सही कारणों का पता लगाने के लिए सव्रे किया जा रहा है.
प्रथम चरण में सड़कों के डेंजर जोन वाली जगह को चौड़ा किया जायेगा. साथ ही सड़क किनारे के पेड़ों की टहनियों की छंटायी और जरूरत पड़ने पर पेड़ों को हटाने का एक प्रस्ताव तैयार किया गया है. पथ निर्माण विभाग ने शहर के प्रवेश द्वार वाले स्टेट हाइवे पर सड़क दुर्घटना को लेकर सव्रे किया है, जिसमें हाता जमशेदपुर रोड में सुंदरनगर थाना के समीप 300 मीटर रोड को चिह्न्ति किया है, यहां जल्द ही सड़क के दोनों ओर चौड़ीकरण किया जायेगा.
पटमदा ठनठनी घाटी वाली सड़क भी होगी चौड़ी: इसी तरह पटमदा ठनठनी घाटी वाली सड़क पर सात जगहों को चौड़ा किया जायेगा, ताकि आने-जाने वाले लोगों को सहूलियत हो.
यूनाइटेड नेशन फॉर रोड सेफ्टी के 2020 विजन के तहत भारत सरकार सड़क परिवहन राज्यमार्ग मंत्रलय ने झारखंड समेत सभी राज्यों को सड़क दुर्घटना नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए आदेश दिया है. इसमें पथ निर्माण विभाग ने सड़क दुर्घटना के डेंजर जोन को चिह्न्त कर प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजा है. सरकार से मंजूरी मिलने के बाद रोड सेफ्टी पर काम शुरू किया जायेगा.
बार-बार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सव्रे किया गया है. इसमें हाता जमशेदपुर, पटमदा ठनठनी घाटी रोड को चिह्न्ति किया गया है. सरकार से मंजूरी मिलने के बाद रोड सेफ्टी के लिए कार्यो को पूरा किया जायेगा.
-अरुण कुमार राणा, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, जमशेदपुर प्रमंडल

Next Article

Exit mobile version