नये एसडीपीओ ने सोनुवा थाना का किया निरीक्षण
प्रतिनिधि, सोनुवापोड़ाहाट अनुमंडल चक्रधरपुर के नये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुबोध कुमार जायसवाल ने बुधवार को सोनुवा थाना का निरीक्षण किया़ सुबोध कुमार जायसवाल कुछ दिन पहले ही पोड़ाहाट अनुमंडल में पदस्थापित हुए थे़ पदस्थापना के बाद सुबोध कुमार जायसवाल बुधवार को पहली बार सोनुवा थाना पहुंचे़ उन्होंने सोनुवा थाना पहुंच कर विभिन्न फाइलों की […]
प्रतिनिधि, सोनुवापोड़ाहाट अनुमंडल चक्रधरपुर के नये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुबोध कुमार जायसवाल ने बुधवार को सोनुवा थाना का निरीक्षण किया़ सुबोध कुमार जायसवाल कुछ दिन पहले ही पोड़ाहाट अनुमंडल में पदस्थापित हुए थे़ पदस्थापना के बाद सुबोध कुमार जायसवाल बुधवार को पहली बार सोनुवा थाना पहुंचे़ उन्होंने सोनुवा थाना पहुंच कर विभिन्न फाइलों की जांच की़ मौके पर एसडीपीओ ने विभिन्न मामले में थाना प्रभारी बृजलाल राम से जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिया़ मौके पर काफी संख्या में पुलिस जवान उपस्थित थे़.