सारंडा के वनभूमि पट्टा के 905 दावों का नहीं हो सका निष्पादन
त्रतसवीर : 1 में प्रभात खबर में प्रकाशित खबर की कतरन,2 में सारंडा(विकास की ओर) पुस्तिका में प्रकाशित खबर की कतरन मनोहरपुर.वन अधिकारी अधिनियम के तहत सारंडा एक्शन प्लान के अंर्तगत प्रशासन को प्राप्त ग्रामवार व व्यक्तिगत कुल 905 दावों का निष्पादन अब तक नहीं किया जा सका है. गौरतलब झारखंड सरकार के मुख्य सचीव […]
त्रतसवीर : 1 में प्रभात खबर में प्रकाशित खबर की कतरन,2 में सारंडा(विकास की ओर) पुस्तिका में प्रकाशित खबर की कतरन मनोहरपुर.वन अधिकारी अधिनियम के तहत सारंडा एक्शन प्लान के अंर्तगत प्रशासन को प्राप्त ग्रामवार व व्यक्तिगत कुल 905 दावों का निष्पादन अब तक नहीं किया जा सका है. गौरतलब झारखंड सरकार के मुख्य सचीव राजीव गौवा ने एक मार्च को दीघा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जनता के समक्ष ही सारंडा प्रमंडल के डीएफओ के के. तिवारी समेत जिले के उपायुक्त को वन पट्टा वितरण कराने संबधी निर्देश दिया था. जिले के उपायुक्त अबूबकर सिद्दिख पी ने उपायुक्त कार्यालय के कल्याण शाखा के पत्रांक 306 दिनांक 4 मार्च से मनोहरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को जारी किये गये पत्र में प्राप्त 905 आवेदनों के जांच-पड़ताल,वांछित कागजातों के साथ दिनांक 16 मार्च तक अनुमंडल स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत कर 56 गांवों में अभियान चलाकर दावा प्राप्त करने का निर्देश दिया था. लेकिन मनोहरपुर प्रशासन द्वारा 16 मार्च को होने वाले अनुमंडल स्तरीय बैठक में दावा प्रस्तुत नहीं किया जा सका है.