रेलवे गार्ड की हार्ट अटैक से मौत
रातभर टाटानगर रेलवे अस्पताल में इलाज के बाद सुबह टाटा मोटर्स अस्पताल जाने के दौरान हुई मौतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटिटलागढ़ के रेलवे गार्ड पी गोविंद राव (46) की हृदय गति रुकने से बुधवार सुबह मौत हो गयी. मंगलवार रात सीने में दर्द होने पर उन्हें सीनी से टाटानगर रेल अस्पताल लाया गया था. रातभर वहां इलाज […]
रातभर टाटानगर रेलवे अस्पताल में इलाज के बाद सुबह टाटा मोटर्स अस्पताल जाने के दौरान हुई मौतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटिटलागढ़ के रेलवे गार्ड पी गोविंद राव (46) की हृदय गति रुकने से बुधवार सुबह मौत हो गयी. मंगलवार रात सीने में दर्द होने पर उन्हें सीनी से टाटानगर रेल अस्पताल लाया गया था. रातभर वहां इलाज होने के बाद भी स्थित में सुधार न होने पर बुधवार सुबह नौ बजे उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल रेफर किया गया, अस्पताल ले जाने के दौरान ही रास्ते में गोविंद राव ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद सीनी और चक्रधरपुर के गार्ड टाटानगर स्टेशन पहुंचे. इसके बाद राव के पार्थिव शरीर को टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस से उनके पैतृक गांव श्रीकाकुलम भेजा गया. स्टेशन पर रेलवे गार्ड काउंसिल और गार्डों ने फूल माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मेंस यूनियन नेता तापस चटराज ने बताया कि सीनी स्थित रेलवे जोनल ट्रेनिंग संस्थान में पी गोविंद गार्ड की रिफ्रेशर ट्रेनिंग ले रहे थे. इस दौरान मंगलवार रात सीने में दर्द उठा था.