बड़बिल : खदान खोलने के लिए फे्रश डीड
बंद पडी खदानों को फिर से चालू करने को लेकर सचिवालय में बैठक कुइडा व जोडा खनिज क्षेत्र की 29 खदानों में शुरू होगा खनन प्रतिनिधि, बड़बिल राज्य की क्योंझर व सुंदरगढ़ जिले की बंद खदानों को चालू करने के लिए खनन सचिव व निदेशक के साथ लीजधारकों की अहम बैठक मंगलवार को भुवनेश्वर स्थित […]
बंद पडी खदानों को फिर से चालू करने को लेकर सचिवालय में बैठक कुइडा व जोडा खनिज क्षेत्र की 29 खदानों में शुरू होगा खनन प्रतिनिधि, बड़बिल राज्य की क्योंझर व सुंदरगढ़ जिले की बंद खदानों को चालू करने के लिए खनन सचिव व निदेशक के साथ लीजधारकों की अहम बैठक मंगलवार को भुवनेश्वर स्थित सचिवालय में हुई. खनन के निदेशक दीपक महंती ने बताया कि क्योंझर जिला के जोडा खनिज क्षेत्र तथा सुंदरगढ़ जिले के कुइडा खनिज क्षेत्र में कुल 29 बंद खदानों को चालू करने का निर्णय लिया गया है. लीजधारकों ने बैठक में बताया कि कुइडा क्षेत्र के 10 लीजधारकों ने सरकार की ओर से रखी गई शर्त के मुताबिक फ्रेश डीड कर लिया है जबकि जोडा क्षेत्र 19 लीजधारकों ने भी बुधवार को प्रक्रिया पूरी करने का काम शुरू कर दिया है. स्टांप ड्यूटी को लेकर संदेह भी दूर कर लिया गया है. सरकार की ओर से अन्य राज्यों के कारखानों को भी अयस्क देने पर भी चर्चा की गयी. इसमे स्पष्ट किया गया कि सरकार ने निर्णय लिया है कि स्थानीय कारखानों को अधिक से अधिक खनिज अयस्क उपलब्ध कराया जायेगा. फोटो :- 6 बडिबल -1 माइंस की फाइल फोटो