लौट आया जमाना कमरबंद का
आजकल शादी में राजसी पहनावे का फैशन चल पड़ा है. कोई मुगलई पहनावे को पसंद करता है तो कोई राजस्थानी. लेकिन, इन सबके बीच कमरबंद का फैशन कॉमन हो गया है. इससे एक स्टैंडर्ड लुक भी मिलता है. आजकल शादी जैसे खास मौके पर दुल्हन और दूल्हे के पोशाक में कमरबंद कंपलसरी आइटम हो गया […]
आजकल शादी में राजसी पहनावे का फैशन चल पड़ा है. कोई मुगलई पहनावे को पसंद करता है तो कोई राजस्थानी. लेकिन, इन सबके बीच कमरबंद का फैशन कॉमन हो गया है. इससे एक स्टैंडर्ड लुक भी मिलता है. आजकल शादी जैसे खास मौके पर दुल्हन और दूल्हे के पोशाक में कमरबंद कंपलसरी आइटम हो गया है. इसे शेरवानी या फिर इंडो वेस्टर्न के साथ कमर पर पहना जाता है. यह मखमल के बने होते हैं और इन पर डिजाइनिंग भी की गयी होती है. मोतियों और जरी का वर्क इनकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. खासियत : मखमल का कपड़ा, स्टालिश व मोती तथा जरी का वर्क. कीमत : 1295 रुपये से लेकर.