ट्रेन से कटकर युवक की मौत (फाइल फोटो)

लोको फाटक पर टाटा एलेप्पी ट्रेन की चपेट में आया युवक वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह स्थित पार्वती आवास के 15 नंबर फ्लैट निवासी सीएच त्रिरुमलेश्वर राव उर्फ सीनू (32) की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. घटना मंगलवार देर रात डेढ़ बजे लोको फाटक की है. वह मोटरसाइकिल (जेएच 05 इ 6654) से फाटक पार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 8:05 PM

लोको फाटक पर टाटा एलेप्पी ट्रेन की चपेट में आया युवक वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह स्थित पार्वती आवास के 15 नंबर फ्लैट निवासी सीएच त्रिरुमलेश्वर राव उर्फ सीनू (32) की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. घटना मंगलवार देर रात डेढ़ बजे लोको फाटक की है. वह मोटरसाइकिल (जेएच 05 इ 6654) से फाटक पार कर रहा था, इसी दौरान टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. रेल पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.दाहिना पैर कटा था, एक घंटे रहा जिंदाघटना में युवक का दाहिना पैर कट गया था. वह लहूलुहान हालत में पड़ा था. इसी दौरान मां पहाड़ी पूजा के विसर्जन से लौट रहे कमेटी के निरंजन कुमार, गोपाल, केशवा आदि ने सीनू को टीएमएच पहुंचाया. स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे आइसीयू में रेफर कर दिया. एक घंटे बाद करीब रात ढाई बजे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मंगलवार को लोको आया था युवकसीनू के पिता व बहनोई रेलवे में कर्मचारी हैं. सीनू मंगलवार को मां पहाड़ी का विसर्जन जुलूस देखने के लिए मां, भाई, भाभी के साथ लोको आया था. लोको में उसकी बहन-बहनोई रहते हैं. देर रात खाना खाने के बाद वह घर जाने के लिए मोटरसाइकिल से निकला था. इसी दौरान यह घटना हुई.

Next Article

Exit mobile version