ग्राम सभा की क्षमता पर प्रशिक्षण आज से

जमशेदपुर. रांची के सर्ड में 7 से 9 मई तक ‘स्ट्रेथिंग ऑफ ग्राम सभा’ विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया है. प्रशिक्षण में जिले से चाकुलिया के सिमदी के मुखिया साहेब राम मार्डी, चाकुलिया के सरडीहा के पंचायत समिति सदस्य कार्तिकेश्वर, पोटका के पंचायत सचिव रवींद्र सरदार और घनश्याम महतो शामिल होंगे....

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 8:05 PM

जमशेदपुर. रांची के सर्ड में 7 से 9 मई तक ‘स्ट्रेथिंग ऑफ ग्राम सभा’ विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया है. प्रशिक्षण में जिले से चाकुलिया के सिमदी के मुखिया साहेब राम मार्डी, चाकुलिया के सरडीहा के पंचायत समिति सदस्य कार्तिकेश्वर, पोटका के पंचायत सचिव रवींद्र सरदार और घनश्याम महतो शामिल होंगे.