फोटोआरजेएन 1 – डीडीसी इकबाल आलम अंसारी का.प्रतिनिधि, राजनगरसरायकेला-खरसावां जिले के उप विकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी ने बुधवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. डीडीसी श्री अंसारी ने जोनबानी पंचायत के गोडेसाई गांव में बन रहे इंदिरा आवास को देखा. इसमें सारथी सरदार के इंदिरा आवास में जमीन विवाद के कारण काम रुक गया था. अब जमीन विवाद भी खत्म हो गया. मुक्ता बानरा के इंदिरा आवास को भी देखा. दोनों इंदिरा आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद मनरेगा से बन रहे मिट्टी मुरुम सह पीसीसी को देखा. जो झालक सीमा से भेलाईटांड तक निर्माण किया जा रहा है. इसमें भी जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद विश्रामपुर गांव के लखन मार्डी की जमीन समतलीकरण का काम 70 प्रतिशत एवं देवला मार्डी की जमीन समतलीकरण का कार्य 50 प्रतिशत कार्य हो चुका है. दशमत टुडू की जमीन समतलीकरण भी 65 प्रतिशत हो चुका है. इन्हें भी पूर्ण करने को कहा. इसके बाद गेंडेसाई गांव में मुख्यमंत्री पथ योजना के तहत बनाये जा रहे पीसीसी पथ को देखा एवं पूर्ण करने का निर्देश दिया. जोनबानी गांव के हुगू टुडू के घर के सामने चबूतरा निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है. अभी शाइनिंग का कार्य बाकी है, इन्हें भी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने धुलीपदा, टीटीडीह, गोविंदपुर, पोटका पंचायत भवन पूर्ण नहीं होने से चिंता जाहिर करते हुए एस्टीमेट बनाने की बात कही. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, बीपीओ रश्मि लामाय, सहायक अभियंता सुनील चौधरी, विजय महतो समेत अन्य शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
डीडीसी ने योजनाओं का निरीक्षण किया, जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
फोटोआरजेएन 1 – डीडीसी इकबाल आलम अंसारी का.प्रतिनिधि, राजनगरसरायकेला-खरसावां जिले के उप विकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी ने बुधवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. डीडीसी श्री अंसारी ने जोनबानी पंचायत के गोडेसाई गांव में बन रहे इंदिरा आवास को देखा. इसमें सारथी सरदार के इंदिरा आवास में जमीन विवाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement