आरवीएस कॉलेज में नये प्रेक्षागृह का उद्घाटन (फोटो : आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज फोल्डर)
बॉलीवुड गायक शब्बीर कुमार की गीतों पर झूमे छात्रलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरआरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बुधवार को नये सभागार का बॉलीवुड के जाने-माने पार्श्व गायक शब्बीर कुमार ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं इंजीनियरिंग के माध्यम से देश व समाज की ढांचा मजबूत बनायें. इससे पूर्व कॉलेज के सचिव भरत सिंह […]
बॉलीवुड गायक शब्बीर कुमार की गीतों पर झूमे छात्रलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरआरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बुधवार को नये सभागार का बॉलीवुड के जाने-माने पार्श्व गायक शब्बीर कुमार ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं इंजीनियरिंग के माध्यम से देश व समाज की ढांचा मजबूत बनायें. इससे पूर्व कॉलेज के सचिव भरत सिंह ने गायक शब्बीर कुमार को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मारिका प्रदान कर स्वागत किया.जिंदगी हर कदम इक नयी जंग है …समारोह में शब्बीर कुमार ने छात्र छात्राओं के आग्रह पर तुमसे मिलाकर ना जाने क्यूं … जिंदगी हर कदम इक नयी जंग है …, मिल गयी मिल गयी तेरी तस्वीर मिल गयी़़ .. आदि गीत प्रस्तुत किये. समारोह का संचालन बीटेक फाइनल इयर के सचिन पॉल होरो व जया दूबे ने किया. बीटेक फाइनल इयर के अभिषेक कुमार ने स्वागत भाषण करते हुए शब्बीर कुमार की उपलब्धियों से अवगत कराया. समारोह में आरवीएस एजुकेशनल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष शत्रुध्न सिंह, ट्रस्ट के कार्यकारी सदस्य शक्ति सिंह, कॉलेज के निदेशक डॉ एमपी सिंह, प्रिंसिपल डॉ सुकोमल घोष आदि मौजूद रहे. बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र शिवम कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.