हिल टॉप को हरा बाल्डविन फाइनल में
अंतर स्कूल बालिका क्रिकेटजमशेदपुर. बाल्डविन ने जेएससीए अंतर स्कूल बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट में हिल टॉप को हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया. फाइनल में गुरुवार को बाल्डविन का मुकाबला सेक्रेड हर्ट कान्वेंट से होगा.शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में खेले गये मैच में हिल टॉप ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 105 […]
अंतर स्कूल बालिका क्रिकेटजमशेदपुर. बाल्डविन ने जेएससीए अंतर स्कूल बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट में हिल टॉप को हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया. फाइनल में गुरुवार को बाल्डविन का मुकाबला सेक्रेड हर्ट कान्वेंट से होगा.शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में खेले गये मैच में हिल टॉप ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाये. बाल्डविन की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीकिता नंदा ने छह ओवर में 28 रन देकर छह बल्लेबाजों को चलता किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए बाल्डविन ने 17.4 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाकर मैच जीत लिया.