लेडर का हिस्सा टूटा ,13 घायल (फोटो : मनमोहन 37)

संवाददाता,जमशेदपुर गम्हरिया स्थित उषा मार्टिन कंपनी में लेडल पंक्चर होने से कंपनी के अधिकारी समेत 13 कर्मचारी गरम तरल लोहे की चपेट में आकर जख्मी हो गये. घायलों में से नौ का इलाज टीएमएच में चल रहा है, जबकि बाकी को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. सभी की हालत खतरे से बाहर है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 10:05 PM

संवाददाता,जमशेदपुर गम्हरिया स्थित उषा मार्टिन कंपनी में लेडल पंक्चर होने से कंपनी के अधिकारी समेत 13 कर्मचारी गरम तरल लोहे की चपेट में आकर जख्मी हो गये. घायलों में से नौ का इलाज टीएमएच में चल रहा है, जबकि बाकी को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. सभी की हालत खतरे से बाहर है. घटना बुधवार अपराह्न करीब दो बजे की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद उषा मार्टिन के मनोज बेहरा सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना के संबंध में उषा मार्टिन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि प्लांट के एसएमएस-3 में गरम तरल लोहे की ढलाई के लिए क्रेन द्वारा लेडल उठाते वक्त ट्रूनियन के पास छोटा सा छेद दिखा. जिसके बाद उक्त लेडल को डी स्लैगिंग एरिया में ले जाकर दूसरे खाली लेडल में तरल लोहा डाला जा रहा था, उसी क्रम में लेडल का एक तरफ का ट्रूनियन टूट गया. जिससे पिघला लोहा लेडल से छलक कर जमीन पर गिरने लगा, जिसकी आंच से कुछ कर्मचारी घायल हो गये. जिन घायलों का इलाज टीएमएच में चल रहा है उनमें विभागाध्यक्ष सीएस डोगरा, आइडी शर्मा, अमित वर्मा, विनोद यादव, एस अंसारी, अरुण कुमार गुहा, सुमन पांडा, सलीम व राकेश सिन्हा शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version