साकची में एम मार्ट का रेडिमेड शॉप का उदघाटन (दुबेजी का फोटो है)

जमशेदपुर. साकची झंडा चौक पर बुधवार को रेडिमेड कपड़ों की दुाकन एम-मार्ट का भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले ने फीता काट कर उदघाटन किया. दुकान मालिक मनींदर सिंह सिंह नीटू ने बताया कि महिलाओं के लिए सूट, पीस, कुर्ती, लेगिस, बच्चों के लिये वेराइटी वस्त्रों के साथ पुरुषों के लिए पैंट, शर्ट आदि भी किफायती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 11:05 PM

जमशेदपुर. साकची झंडा चौक पर बुधवार को रेडिमेड कपड़ों की दुाकन एम-मार्ट का भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले ने फीता काट कर उदघाटन किया. दुकान मालिक मनींदर सिंह सिंह नीटू ने बताया कि महिलाओं के लिए सूट, पीस, कुर्ती, लेगिस, बच्चों के लिये वेराइटी वस्त्रों के साथ पुरुषों के लिए पैंट, शर्ट आदि भी किफायती दाम पर उपलब्ध रहेंगे. इस अवसर पर मुख्यरूप से हरविंदर सिंह मंटू, देवेंद्र सिंह, मंजीत सिंह छोटू, दलबीर सिंह खनूजा, गुरबक्श सिंह, जसप्रीत सिंह, दिनेश अग्रवाल मुन्ना, संदीप अग्रवाल आगि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version