ठप रहा बीएसएनएल मोबाइल
जमशेदपुर. बीएसएनएल की सेवा दोपहर दो घंटे तक बधित रही. रांची के पास केबुल में फॉल्ट आने से जमशेदपुर, रांची, दुमका, धनबाद, बोकारो और हजारीबाग की मोबाइल सेवा पूरी तरह से ठप हो गयी. दो दिन पूर्व भी फॉल्ट के कारण बीएसएनएल की मोबाइल सेवा काफी देर तक ठप रही. टेलीफोन अदालत का आयोजनजमशेदपुर. गोविंदपुर […]
जमशेदपुर. बीएसएनएल की सेवा दोपहर दो घंटे तक बधित रही. रांची के पास केबुल में फॉल्ट आने से जमशेदपुर, रांची, दुमका, धनबाद, बोकारो और हजारीबाग की मोबाइल सेवा पूरी तरह से ठप हो गयी. दो दिन पूर्व भी फॉल्ट के कारण बीएसएनएल की मोबाइल सेवा काफी देर तक ठप रही. टेलीफोन अदालत का आयोजनजमशेदपुर. गोविंदपुर दूरसंचार केंद्र में बुधवार को टेलीफोन अदालत का आयोजन किया गया. बीएसएनएल के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि टेलीफोन अदालत में 28 मामलों का निपटारा हुआ और करीब 51 हजार रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई. इसके बाद आयोजित ग्राहक सम्मेलन में स्थानीय लोगों को बीएसएनएल लैंड लाइन की नयी सेवा रात 9 से सुबह सात बजे तक आउट गोइंग फ्री से अवगत कराया गया. उसी वक्त चार लोगांे ने फार्म भर कर नये कनेक्शन के लिए आवेदन दिया. इस दौरान विभागीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.