मानगो : पीने के पानी के लिए जद्दोजहद (मनमोहन-14)
वरीय संवाददाता जमशेदपुरमानगो उलीडीह आदिवासी स्कूल के पीछे घनी आबादी में पीने के पानी के लिए बस्तीवासियों को घंटों लाइन लगाना पड़ रहा है. यहां घर-घर नल न होकर सार्वजनिक एक पानी का पोस्ट(नल) है. इस कारण पानी आने के समय सैकड़ों बरतन के साथ लोग कतार में नजर आते हैं. बुधवार को दोपहर में […]
वरीय संवाददाता जमशेदपुरमानगो उलीडीह आदिवासी स्कूल के पीछे घनी आबादी में पीने के पानी के लिए बस्तीवासियों को घंटों लाइन लगाना पड़ रहा है. यहां घर-घर नल न होकर सार्वजनिक एक पानी का पोस्ट(नल) है. इस कारण पानी आने के समय सैकड़ों बरतन के साथ लोग कतार में नजर आते हैं. बुधवार को दोपहर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. इधर,बस्तीवासियों ने स्थानीय भाजपा नेता विकास सिंह से अतिरिक्त सार्वजनिक पानी के पोस्ट लगाने की मांग की है.